आज क्या बनाऊं: इस दिवाली छेना पोड़ा से करें मेहमानों का मुंह मीठा, सिर्फ आधे घंटे में हो जाएगी तैयार
बिनी बादी, फूड ब्लॉगर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कुकर में 1-2 किलो नमक, जाली स्टैंड रखें और ढककर गर्म करें, एक कंटेनर के अंदर चारो तरफ घी लगाकर चिकना कर लें
- कंटेनर में छेने का मिश्रण डालें, इसे कुकर में रखी जाली स्टैंड पर रखें, ढक्कन लगाकर 30 मिनट तक पकाएं
