आमिर का फैमिली टाइम: शूटिंग से वक्त निकालकर गेटवे ऑफ इंडिया पहुंचे आमिर खान, पत्नी, बेटे और बेटी के साथ बिताया वक्त
- Hindi News
- Entertainment
- Bollywood
- Aamir Khan’s Family Time: Aamir Khan Arrives At Gateway Of India, Taking Time Away From Shoot And Spending Time With Wife, Son And Daughter
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी फैमिली को रविवार(7 फरवरी) को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्पॉट किया गया। आमिर खान की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें वे, पत्नी किरण राव, बेटे आजाद और बेटी इरा खान के साथ नजर आ रहे हैं। वे इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं।

आमिर दिखे फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते हुए
एक अलीबाग में आमिर खान का फार्महाउस है, जहां वे अक्सर फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करते हुए दिखते हैं। आमिर खान सोशल मीडिया पर एक्टिव तो नहीं रहते हैं लेकिन उनकी बेटी इरा खान फैमिली और घर की फोटोज शेयर करती रहती हैं। ताजा फोटोज में आमिर खान ब्लू शर्ट और पैन्ट पहने नजर आए। वहीं किरण राव व्हाइट ड्रेस में दिखीं। इरा खान डार्क टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट्स पहने थी और भाई आजाद का हाथ पकड़े हुए थीं। वहीं आजाद ब्लू टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखे। वे सब होटल ताज भी जाते दिखे।

आमिर खान का फिल्मी करियर
आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपना फिल्मी करियर फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ से शुरू किया। उन्हें 9 फिल्मफेयर अवार्ड और साथ ही बेस्ट एक्टर अवार्ड फिल्म राजा ‘हिन्दुस्तानी’, ‘लगान’, ‘दंगल’ के लिए मिल चुका है। वे इस साल फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी दिखेंगे।