एलन मस्क का दिलचस्प किस्सा: 17 साल की उम्र में कंप्यूटर एप्टीट्यूड टेस्ट में मिले थे हाई स्कोर, रिजल्ट देखकर उनका दोबारा टेस्ट लिया गया था
- Hindi News
- Tech auto
- Elon Musk Retested In Computer Test; At 17, Elon Musk Had To Be Retested Since His Score Was Too High In Computer Aptitude Test
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- एलन मस्क ने ऑपरेटिंग और प्रोग्रामिंग दोनों में A+ स्कोर किया था
- रिजल्ट शेयर करते हुए मेय मस्क ने लिखा, मुझे आपकी मां होने का गर्व है
अमेरिकी बिलेनियर एलन मस्क अक्सर अपनी इंटेलिजेंसी की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में एलन मस्क की मां, मेय मस्क ने सोशल मीडिया पर कंप्यूटर एप्टीट्यूड टेस्ट का रिजल्ट शेयर किया। यह तब का है जब एलन 17 साल के थे। मेय मस्क ने बताया कि यह रिजल्ट आने के बाद एलन को री-टेस्ट से गुजरना पड़ा था क्योंकि एग्जामिनर्स ने इससे पहले कभी इतना हाई स्कोर कभी नहीं देखा था।
प्रोग्रामिंग और ऑपरेटिंग दोनों में मिले हाई स्कोर
मेय मस्क ने जो रिजल्ट शेयर किया है वो दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर ऑफ इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट द्वारा साइन है। इस यूनिवर्सिटी में एलन ने कनाडा जाने से पहले कुछ समय पढ़ाई की थी। 1989 के इस लेटर में लिखा है कि “मैं ISM (SA) से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग आदि के बारे में एलन मस्क का एप्टीट्यूड टेस्ट करने का अनुरोध किया है। यह परिणाम आश्चर्यजनक हैं।” इसमें बताता गया है कि एलन मस्क ने ऑपरेटिंग और प्रोग्रामिंग दोनों सब्जेक्ट में A+ स्कोर किया था।
मेय मस्क ने सोशल मीडिया पर शेयर किया रिजल्ट
रिजल्ट शेयर करते हुए एलन मस्क की मां ने लिखा: “मुझे आपका कंप्यूटर एप्टीट्यूड टेस्ट रिजल्ट मिला है, जब आप 17 साल के थे। अगर मुझे सही से याद है, तो उन्हें आपका दोबारा टेस्ट लिया था, क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा हाई स्कोर नहीं देखा था। कोई आश्चर्य नहीं कि आप एक शानदार इंजीनियर हैं,” मुझे आपकी मां होना का गर्व है।
.@elonmusk I found your computer aptitude test from when you were 17. If I remember correctly, they had to retest you because they had never seen such a high score. No wonder you are such a brilliant engineer. #ProudMom pic.twitter.com/7sGxAvLF4r
— Maye Musk (@mayemusk) March 3, 2021
सोशल मीडिया साइट पर इस ट्वीट को अब तक सैंकड़ों लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं।
मेय मस्क अक्सर अपने बेटे की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं।
That’s why I don’t doubt him when he says $doge coin is the future ,this man is brilliant
— Promise Oseajeh (@oseajeh) March 3, 2021