लॉन्च हुए 3 नए ब्यूटी प्रोडक्ट्स: जिंजर स्कैल्प सिरम से बाल होंगे लंबे, कैट आइज के लिए लगाएं एल्फ इंटेंस इंक आई लाइनर और बॉडी उबटन से बढ़ाएं स्किन की शाइनिंग
- Hindi News
- Women
- Lifestyle
- Ginger Scalp Ceram Hair To Be Longer, Best Elf Intense Ink Eye Liner For Perfect Cat Eyes And Body Skin Boosting Skin Shining
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अमी कैप्रीहन16 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आपकी ब्यूटी बढ़ाने में ये तीन तरह के प्रोडक्ट्स मदद करेंगे। कुछ ही दिनों पहले लॉन्च हुए ये प्रोडक्ट्स ऑनलाइन भी उपलब्ध हैं। जिंजर स्कैल्प सिरम बालों को लंबा और घना बनाएगा, वहीं बॉडी उबटन डेड स्किन हटाने में आपकी मदद करेगा। इसे एक बार आजमाकर जरूर देखें।

1. जिंजर स्कैल्प सिरम
बॉडी शॉप ने अपना जिंजर स्कैल्प सिरम लॉन्च किया है। कंपनी दावा करती है कि ड्राय स्कैल्प वालों के लिए ये असरदार सबित होगा। इसमें जिंजर एसेंशियल ऑइल और बर्च बार्क है। इसका फास्ट एब्जॉर्बिंग फॉर्मूला स्कैल्प का ऑइल प्रोडक्शन बैलेंस करता है। ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। हेयर ग्रोथ तेज करता है।

2. एल्फ इंटेंस इंक आई लाइनर
एल्फ ने हाल ही में इंटेंस इंक आई लाइनर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इसके साथ आप परफेक्ट ग्राफिक आई लाइनर लुक या परफेक्ट कैट आइज़ पा सकते हैं। ये स्मज नहीं होता और स्मूद भी है।

3. बॉडी उबटन
फॉरेस्ट एसेंशियल्स ने बॉडी उबटन लॉन्च किया है। कंपनी दावा करती है कि ये आपके बाथ रुटीन को अपग्रेड करता है। सल्फेट फ्री बॉडी क्लेंसर भी है जो स्किन को एक्सफोलिएट कर डेड स्किन हटाता है और स्किन को चमक देता है। पाउडर में गुलाब की पत्तियां भी हैं। इसे दही या गुनगुने पानी में मिलाकर, पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं।