Amitabh Bachchan Examined Unfavourable For COVID-19 | अमिताभ की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, 22 दिन बाद हॉस्पिटल से डिस्चार्ज; अभिषेक ने कहा- दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया
13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा- मेरे पिता का आखिरी कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है, अब वे घर में आराम करेंगे
- अभिषेक बच्चन की मानें तो उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है और उन्हें अभी अस्पताल में ही रहना होगा
22 दिन तक नानावटी हॉस्पिटल में कोविड-19 का इलाज करा रहे अमिताभ बच्चन की रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी उनके बेटे अभिषेक ने ट्विटर पर दी। अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा है, ‘मेरे पिता का आखिरी कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे हैं। अब वे घर में रहेंगे और आराम करेंगे। सभी की दुआओं और शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया।’
?? my father, fortunately, has examined adverse on his newest Covid-19 check and has been discharged from the hospital. He’ll now be at residence and relaxation. Thanks all for all of your prayers and needs for him. ??
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 2, 2020
अभिषेक को अभी अस्पताल में रहना होगा
अभिषेक ने अगले ट्वीट में अपनी हेल्थ अपडेट भी दी है। उन्होंने लिखा है, ‘दुर्भाग्य से कुछ कॉमरेडिटी के कारण मैं कोविड-19 पॉजिटिव हूं और अभी अस्पताल में ही रहूंगा। मेरे परिवार के लिए सतत दुआ और प्रार्थनाओं के लिए आपका एक बार फिर शुक्रिया। बहुत विनम्र और आभारी। मैं इसे हरा दूंगा और स्वस्थ होकर लौटूंगा।’
I, Sadly as a consequence of some comorbidities stay Covid-19 constructive and stay in hospital. Once more, thanks all to your continued needs and prayers for my household. Very humbled and indebted. ??
I’ll beat this and are available again more healthy! Promise. ??— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) August 2, 2020
11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे पिता-पुत्र
77 साल के अमिताभ और 44 वर्षीय अभिषेक 11 जुलाई को अस्पताल में भर्ती हुए थे। दोनों ने ट्विटर के जरिए फैन्स को यह जानकारी दी थी। अमिताभ ने लिखा था, ‘‘मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अस्पताल में भर्ती हो चुका हूं। मेरे परिवार और स्टाफ के लोगों का टेस्ट हुआ है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है। पिछले 10 दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट कराएं।’’
इसी तरह अभिषेक ने भी पिता और अपने कोविड पॉजिटिव होने की खबर फैन्स को दी थी और पैनिक न होने की अपील भी की थी। उन्होंने लिखा था, ‘‘आज हम दोनों, मेरे पिता और मैं कोविड 19 पॉजिटिव पाए गए हैं। हम दोनों को हल्के लक्षण थे, जिसके बाद हम अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। हमने सभी जरूरी अथॉरिटीज को जानकारी दे दी है और हमारे परिवार और स्टॉफ के सदस्यों का टेस्ट कराया जा रहा है। मैं सभी से शांत रहने और पैनिक न फैलाने की गुजारिश करता हूं। धन्यवाद।’’
ऐश्वर्या आराध्या को 10 दिन बाद मिली थी छुट्टी
अमिताभ और अभिषेक के अस्पताल में भर्ती होने के 6 दिन बाद 17 जुलाई को 46 साल की ऐश्वर्या और eight साल की आराध्या को तबियत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 10 दिन वे वहां एडमिट रहीं और 11वें दिन यानी 27 जुलाई को ठीक होकर घर लौटीं। दोनों के ठीक होने की जानकारी भी अभिषेक ने ही ट्विटर परा साझा की थी।
Thanks all to your continued prayers and good needs. Indebted endlessly. ??
Aishwarya and Aaradhya have fortunately examined adverse and have been discharged from the hospital. They may now be at residence. My father and I stay in hospital underneath the care of the medical workers.— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) July 27, 2020
0