BSE बीता सप्ताह: टॉप-10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैप 1.25 लाख करोड़ रु. बढ़ा, HDFC-TCS टॉप गेनर रहे
- Hindi News
- Business
- M cap Of Eight Of Top 10 Most Valued Companies Zoom Rs 1.25 Lakh Cr; HDFC, TCS Lead Gainers
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मार्केट कैप के लिहाज से BSE टॉप-10 में RIL अभी भी टॉप पर बनी हुई है।
- HDFC के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 32,992 करोड़ रुपए का इजाफा
- HUL के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 9,868.14 करोड़ रुपए की गिरावट
बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजारों में तेजी का माहौल रहा। इसकी बदौलत बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) की टॉप-10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप में 1,25,229.25 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। बीते सप्ताह HDFC, TCS और बजाज फाइनेंस टॉप गेनर के तौर पर उभरे। बीते सप्ताह BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 861.68 पॉइंट या 1.86% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
HDFC के मार्केट कैप में 32 हजार करोड़ रुपए की बढ़ोतरी
बीते सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) के मार्केट कैप में गिरावट दर्ज की गई। शेष 8 कंपनियों में से HDFC के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 32,992.86 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसके साथ HDFC का मार्केट कैप बढ़कर 4,46,174 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इसके बाद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 29,700.13 करोड़ रुपए बढ़कर 10,74,157.65 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में 24,642.81 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई और यह 3,16,481.88 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।
HDFC बैंक का मार्केट कैप 15,996 करोड़ रुपए बढ़ा
HDFC ग्रुप के HDFC बैंक के मार्केट कैप में बीते सप्ताह 15,996.69 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। अब बैंक का मार्केट कैप 7,77,119.60 करोड़ रुपए हो गया है। IT कंपनी इंफोसिस का मार्केट कैप 11,376.62 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी के साथ 5,06,777.66 करोड़ रुपए हो गया है। कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 5,622.59 करोड़ रुपए के इजाफे के साथ 3,85,870.02 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल के मार्केट कैप 3,573.39 करोड़ रुपए बढ़कर 2,78,560.76 करोड़ रुपए हो गया है।
रिलायंस का मार्केट कैप 8,463 करोड़ रुपए घटा
बीते सप्ताह ICICI बैंक के मार्केट कैप में 1,324.16 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। इसके साथ बैंक का मार्केट कैप 3,56,853.67 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। HUL के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा 9,868.14 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। अब HUL का मार्केट कैप 5,47,846.03 करोड़ रुपए रह गया है। RIL का मार्केट कैप 8,463.15 करोड़ रुपए घटकर 12,62,975.08 करोड़ रुपए रह गया है।
मार्केट कैप के लिहाज से RIL फिर टॉप पर
मार्केट कैप के लिहाज से BSE टॉप-10 में RIL अभी भी टॉप पर बनी हुई है। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, HUL, इंफोसिस, HDFC, कोटक महिंद्रा बैंक, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल का नंबर आता है।